दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: वोल्टेज कम होने से ठप हुए फ्रीज-कुलर, जनता परेशान - मुरादनगर में बिजली की समस्या

गाजियाबद में पिछले कई दिनों से लोगों को बिजली के वोल्टेज सही नहीं आने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली सही न आने की वजह से उनकी फ्रिज में रखी सब्जियां खराब हो रही हैं.

Electricity Problem in Muradnagar Ghaziabad
मुरादनगर में बिजली की समस्या

By

Published : Jun 13, 2020, 9:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के आर्य नगर में रहने वाले लोगों को काफी दिनों से बिजली के वोल्टेज सही नहीं आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उनका का कहना है कि फ्रिज में रखी उनकी सब्जियां खराब हो रही हैं और पंखे-कूलर-बिजली वोल्टेज के सही नहीं आने से चल नहीं पा रहे हैं.

मुरादनगर में बिजली की समस्या

जून माह में भीषण गर्मी

जून का महीना चल रहा है, ऐसे में सूरज आग बरसा रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं और बिजली के उपकरणों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन अब ऐसे में मुरादनगर वासियों बिजली के वोल्टेज कम आने से भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है.

फ्रीज में रखी सब्जियां खराब हो रही

ईटीवी भारत को सायरा ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली के वोल्टेज कम आने से उनके फ्रीज नहीं चल रहे हैं. जिससे फ्रीज में रखी सब्जियां खराब हो रही हैं. घर में मौजूद बच्चों और लोगों को पंखे-कूलर न चलने से परेशानी हो रही है. वहीं मोहल्ले में रहने वाले आरिफ सैफी ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली के वोल्टेज सही नहीं आ रहे हैं.

बिजली के वोल्टेज सही नहीं
वहीं बिजली के वोल्टेज कम आने की दिक्कत 10 दिन से चल रही है. जिसमें वोल्टेज 100 या 110 तक ही आ रहे हैं, जिसके कारण ना ही किसी का फ्रीज चल पा रहा है और ना ही किसी के पंखे चल पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details