नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के आर्य नगर में रहने वाले लोगों को काफी दिनों से बिजली के वोल्टेज सही नहीं आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उनका का कहना है कि फ्रिज में रखी उनकी सब्जियां खराब हो रही हैं और पंखे-कूलर-बिजली वोल्टेज के सही नहीं आने से चल नहीं पा रहे हैं.
मुरादनगर में बिजली की समस्या जून माह में भीषण गर्मी
जून का महीना चल रहा है, ऐसे में सूरज आग बरसा रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं और बिजली के उपकरणों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन अब ऐसे में मुरादनगर वासियों बिजली के वोल्टेज कम आने से भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है.
फ्रीज में रखी सब्जियां खराब हो रही
ईटीवी भारत को सायरा ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली के वोल्टेज कम आने से उनके फ्रीज नहीं चल रहे हैं. जिससे फ्रीज में रखी सब्जियां खराब हो रही हैं. घर में मौजूद बच्चों और लोगों को पंखे-कूलर न चलने से परेशानी हो रही है. वहीं मोहल्ले में रहने वाले आरिफ सैफी ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली के वोल्टेज सही नहीं आ रहे हैं.
बिजली के वोल्टेज सही नहीं
वहीं बिजली के वोल्टेज कम आने की दिक्कत 10 दिन से चल रही है. जिसमें वोल्टेज 100 या 110 तक ही आ रहे हैं, जिसके कारण ना ही किसी का फ्रीज चल पा रहा है और ना ही किसी के पंखे चल पा रहे हैं.