दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खबर का असर: गल चुके पोल को बिजली विभाग ने 24 घंटे के अंदर बदला - electricity pole

मुरादनगर के रेलवे रोड पर गल चुके विद्युत पोल से हादसा होने का डर बना होने को लेकर स्थानीय लोगों की समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया, जिसके 24 घंटे में ही विद्युत विभाग ने गले हुए पोल को हटाकर नए पोल पर तारों का कनेक्शन कर दिया.

electricity pole change in muradnagar ghaziabad due to ETV Bharat News effect
खबर का असर

By

Published : Jun 5, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे के मेन रेलवे रोड मार्ग पर पिछले 7 महीनों से बिजली का खंभा नीचे से पूरी तरीके से गल चुका था, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में हादसा होने का डर बना हुआ था.

स्थानीय निवासियों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया, इसके बाद विद्युत विभाग ने 24 घंटे के अन्दर ही गले हुए खंभे को हटाकर नए खंभे पर बिजली के तारों को शिफ्ट कर दिया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है.

गल चुके बिजली के खंभे को बिजली विभाग ने बदला


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी मोगली ने बताया कि यह खंभा काफी लंबे समय से गला हुआ था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मीडिया में खबर चलने के बाद बिजली विभाग ने कुछ समय बाद ही इस खंभे को ठीक करा दिया, जिसके बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं.



खंभा बदलने से मिली राहत

स्थानीय निवासी विक्की ने बताया कि पहले यह खंभा नीचे से गला हुआ था. खंभा गला होने के कारण एक ओर झुका हुआ था, जिससे कि इसके आसपास चलने वाले लोगों को दिक्कतें होती थी. लेकिन अब बिजली विभाग के द्वारा खंभे के बदले जाने के बाद वह राहत और खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही स्थानीय निवासी ने बताया कि वह खंबे की काफी बार शिकायत भी कर चुके थे. जिसके अब बदल जाने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है.



Last Updated : Jun 5, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details