नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे के मेन रेलवे रोड मार्ग पर पिछले 7 महीनों से बिजली का खंभा नीचे से पूरी तरीके से गल चुका था, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में हादसा होने का डर बना हुआ था.
स्थानीय निवासियों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया, इसके बाद विद्युत विभाग ने 24 घंटे के अन्दर ही गले हुए खंभे को हटाकर नए खंभे पर बिजली के तारों को शिफ्ट कर दिया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है.
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी मोगली ने बताया कि यह खंभा काफी लंबे समय से गला हुआ था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मीडिया में खबर चलने के बाद बिजली विभाग ने कुछ समय बाद ही इस खंभे को ठीक करा दिया, जिसके बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं.