दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शुरू की डिस्कनेक्शन की कार्रवाई - ghaziabad electricity bill

गाजियाबाद में बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर अब विद्युत विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले चरण में एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं पर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

electricity department started disconnection action for electricity bill dues in ghaziabad
बकाएदारों पर शुरू हुई डिस्कनेक्शन की कार्यवाईबकाएदारों पर शुरू हुई डिस्कनेक्शन की कार्यवाई

By

Published : Aug 11, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक शुरू हुए करीब दो महीने से अधिक हो चुका है. लेकिन अभी भी रोजगार पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है. काम धंधा ना होने के चलते लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर अब विद्युत विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

बकाएदारों पर शुरू हुई डिस्कनेक्शन की कार्यवाईबकाएदारों पर शुरू हुई डिस्कनेक्शन की कार्यवाई

मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जुलाई महीने में 407 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूलने के लक्ष्य रखा गया था. जिसको बिजली विभाग ने पूरा किया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर तकरीबन 160 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 38 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 150 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.

'डिस्कनेक्शन की कार्रवाई होगी शुरू'

उन्होंने बताया कि जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिल 10 हजार रुपये से अधिक बकाया है. उन पर आज से डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. करीब 1600 बिजली उपभोक्ताओं पर एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है. पहले चरण में एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं पर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जिसको एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details