नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक शुरू हुए करीब दो महीने से अधिक हो चुका है. लेकिन अभी भी रोजगार पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है. काम धंधा ना होने के चलते लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर अब विद्युत विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जुलाई महीने में 407 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूलने के लक्ष्य रखा गया था. जिसको बिजली विभाग ने पूरा किया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर तकरीबन 160 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 38 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 150 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.