नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार की आसान किस्त योजना राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कारगर साबित होती नजर आ रही है. एक तरफ योजना का फायदा बिजली उपभोक्ता उठा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग भी आसानी से अपना बकाया उपभोक्ताओं से वसूल पा रहा है.
11 नवबंर को शुरू हुई थी योजना
गाजियाबाद समेत कई जिलों में 11 नवबंर को 'आसान किस्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते थे लेकिन इसकी तिथि बढ़ाकर 29 फरवरी कर दी गई. जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग पर 30556 बिजली उपभोक्ताओं का 27.88 करोड़ रुपया बकाया है. जबकि शहरी क्षेत्र में 30635 बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 30 करोड़ रुपया बकाया है.
11 करोड़ का हुआ भुगतान
अब तक आसान किस्त योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 14893 उपभोक्ताओं से करीब पांच करोड़ रुपया बिजली बिल बकाया वसूल किया जा चुका है. साथ ही शहरी क्षेत्र में 15734 उपभोक्ताओं से करीब 6 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूला जा चुका है.
आसान किस्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किश्तों एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं.
यहां मिलेगी सुविधा
योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय व जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा मौजूद है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 29 फरवरी तक करा सकते हैं, खास बात यह है कि आसान किश्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त हैं.