नई दिल्ली/गाजियाबाद:आम आदमी पर एक-दो हज़ार रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया जाता है. गाजियाबाद में सरकारी विभागों पर बिजली विभाग करोड़ों रुपये बिजली बिल बकाया है. लेकिन तमाम सरकारी विभागों में सुचारू रूप से बिजली चल रही है.
गाज़ियाबाद: सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 14 करोड़ का बकाया - मुख्य अभियंता आरके राणा
गाजियाबाद के मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि सिंतबर माह तक विद्युत विभाग का शिक्षा विभाग पर लगभग ₹3 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पर लगभग ₹1 करोड़, पुलिस विभाग पर लगभग ₹1करोड़, जिला प्रशासन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.
गाज़ियाबाद: सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का लगभग 14 करोड़ का बकाया
गाजियाबाद के मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि सिंतबर माह तक विद्युत विभाग का शिक्षा विभाग पर लगभग ₹3 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पर लगभग ₹1 करोड़, पुलिस विभाग पर लगभग ₹1करोड़, जिला प्रशासन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.
मुख्य अभियंता का कहना है कि लगातार सरकारी विभागों से पत्राचार जारी है. जिन सरकारी विभागों पर बिजली बिल बकाया है, उनके मुख्यालय से बिजली बिल की धनराशि के आवंटन के लिए अनुरोध किया जा रहा है.
TAGGED:
मुख्य अभियंता आरके राणा