दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 14 करोड़ का बकाया

गाजियाबाद के मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि सिंतबर माह तक विद्युत विभाग का शिक्षा विभाग पर लगभग ₹3 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पर लगभग ₹1 करोड़, पुलिस विभाग पर लगभग ₹1करोड़, जिला प्रशासन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.

Electricity Department owes about 14 crores to government departments in ghaziabad
गाज़ियाबाद: सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का लगभग 14 करोड़ का बकाया

By

Published : Nov 4, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आम आदमी पर एक-दो हज़ार रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया जाता है. गाजियाबाद में सरकारी विभागों पर बिजली विभाग करोड़ों रुपये बिजली बिल बकाया है. लेकिन तमाम सरकारी विभागों में सुचारू रूप से बिजली चल रही है.

सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का बकाया
बिजली विभाग आम आदमी से बिजली बिल बकाया वसूलने के लिए कड़ा रुख अपनाता है. आम आदमी द्वारा बिजली बिल ना जमा होने पर कनेक्शन तक काट दिया जाता है लेकिन सरकारी विभागों का करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया होने के बावजूद भी बिजली सुचारू रूप से चालू है.
लगभग 14 करोड़ का बकाया


गाजियाबाद के मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि सिंतबर माह तक विद्युत विभाग का शिक्षा विभाग पर लगभग ₹3 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पर लगभग ₹1 करोड़, पुलिस विभाग पर लगभग ₹1करोड़, जिला प्रशासन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.

मुख्य अभियंता का कहना है कि लगातार सरकारी विभागों से पत्राचार जारी है. जिन सरकारी विभागों पर बिजली बिल बकाया है, उनके मुख्यालय से बिजली बिल की धनराशि के आवंटन के लिए अनुरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details