नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में बिजली विभाग जिले के बड़े बकायदारों के खिलाफ स्पेशल डिस्कनेक्शन अभियान चलाएगा. बता दें कि बिजली विभाग का सरकारी कार्यालय और स्थानीय लोगों पर करीब 332 करोड़ रुपये का बिल बकाया है.
एक हफ्ते का चलाया जाएगा अभियान
बिजली विभाग का शहरी क्षेत्र में लगभग 161 करोड़ रुपये का बिल बकाया है. जिसमें से लगभग 17 करोड़ रुपये तो केवल सरकारी विभागों पर बकाये हैं. स्पेशल डिस्कनेक्शन अभियान के बारे में बताते हुए विधुत विभाग के मुख्य अभियंता आरके राणा का कहना है कि बिल जमा न होने की सूरत में सरकारी दफ्तरों के भी कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग सहित कई सरकारी विभागों पर हमारा करोड़ों का बकाया है, लेकिन इन विभागों द्वारा आज तक बिल नहीं जमा कराया गया है. कई बार बकाया बिल जमा कराने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार भी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक इन विभागों द्वारा बिल जमा नहीं कराया गया है. जिसके बाद आज से एक हफ्ते का स्पेशल डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जाएगा.