गाजियाबाद: बिजली विभाग ने दूर की लोगों की असमंजस की स्थिति - Actual bill
गाजियाबाद में बिजली बिल को लेकर लोगों की दुविधा को बिजली विभाग ने दूर कर दिया है. दरअसल लोगों को लग रहा था कि बिजली का बिल घर तक नहीं पहुंचा है. कई लोगों के बिल जमा नहीं हो पा रहे थे. बिजली विभाग ने इस मामले को साफ कर दिया है
![गाजियाबाद: बिजली विभाग ने दूर की लोगों की असमंजस की स्थिति Electricity department has removed the doubt of people about electricity in Gaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7136345-thumbnail-3x2-mak.jpg)
बिजली विभाग
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन में बिजली के बिल को लेकर लोगों में कई तरह के असमंजस की स्थिति थी. लोगों को लग रहा था कि बिजली का बिल घर तक नहीं पहुंचा है. कई लोगों के बिल जमा नहीं हो पा रहे थे. क्योंकि बिजली के मीटर की रीडिंग तक नहीं ली गई थी. यही नहीं लोग उम्मीद कर रहे थे कि कुछ छूट भी बिजली विभाग देने वाला है. अब स्थिति साफ हो गई है. बिजली विभाग से जुड़ी इस खबर में सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
बिजली विभाग ने सभी सवालों के जवाब दिए