नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी के मौसम के साथ ही बिजली की कटौती भी होना शुरू हो जाती है. इसी बीच गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके की सोसाइटी में बिजली गुल हो जाने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोसाइटी के लोग गुस्से में रोड पर बैठ गए.
सोसाइटी में बिजली गुल होने से लोगों ने किया प्रदर्शन दरअसल सोसाइटी में कुछ घंटों के लिए बिजली चली गई थी. जिसका कारण टेक्निकल फॉल्ट बताया जा रहा है. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को रोड से हटाया. पुलिस का कहना है कि लोगों को समझा दिया गया है और हालात सामान्य कर दिए गए हैं.
हुई थी टेक्निकल समस्या
पुलिस ने लोगों को समझाया और जानकारी जुटाई. जानकारी जुटाने के बाद पता चला है कि सोसाइटी के अंदर ही टेक्निकल फॉल्ट हुआ था. लेकिन लोगों ने रोड पर गुस्सा जाहिर कर दिया. हालांकि, कुछ लोग यह आरोप लगा रहे थे कि बिजली की सप्लाई काटी गई है लेकिन बाद में यह बात साफ नहीं हो पाई. गर्मी में लोगों को बिजली नहीं मिली, तो थोड़ी ही देर में उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स बेस की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लग गया.
बढ़ती है पुलिस की मुश्किल
पुलिस लगातार यही अपील करती है कि अगर किसी भी तरह की समस्या है तो कानून हाथ में न लें. जाम लगाने से समस्या का हल नहीं होगा. लॉकडाउन में पहले ही पुलिस सभी चौराहों पर नियमों को लोगों से पालन करवाने में लगी हुई है. ऐसे में अगर लोग जाम लगाकर कानून हाथ में लेंगे तो पुलिस की मुश्किलें और बढ़ेंगी. इसलिए जाम लगाने और प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिए.