दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: वैशाली में बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरातफरी

गाजियाबाद के वैशाली इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

Electrical transformer caught fire in Vaishali ghaziabad
बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग

By

Published : May 28, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के वैशाली इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद इलाके की बिजली सप्लाई काटनी पड़ी. फिलहाल बिजली विभाग ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का काम कर रहा है.

बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग
पास में है पीएसी बटालियन कैंप
जहां पर आग लगी, वहां के थोड़ी ही दूरी पर पीएसी 41 वीं बटालियन कैंप है. इसके अलावा पास में नील पदम कुंज सोसायटी भी है. सोसायटी के लोगों ने ही दमकल को सूचना दी थी, जिसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने के दौरान पटाखों जैसी आवाज आ रही थी. जिससे मौके पर अफरातफरी मची रही. गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर के आसपास कोई मौजूद नहीं था. भयंकर गर्मी में आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जल्द सुचारू की जाएगी बिजली
ट्रांसफार्मर में आग लग जाने की वजह से फिलहाल बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है लेकिन पूरी तरह से बिजली की सप्लाई जल्द सुचारू कर दी जाएगी. जिससे गर्मी के मौसम में इलाके के लोगों को परेशानी ना हो. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details