दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चलती कार पर गिरा बिजली का खम्भा, फिर जानें क्या हुआ - चलती कार पर गिरा बिजली का खम्भा

गाजियाबाद से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने बिजली विभाग (electricity department) की पोल खोल कर रख दी है. खैर लापरवाही की बात हम बाद में करेंगे, पहले आप इस खबर के जरिए जानिए कैसे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

कार पर गिरा बिजली का खम्भा
कार पर गिरा बिजली का खम्भा

By

Published : Nov 22, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में अगर आप राह चल रहे हैं तो नीचे से ज्यादा ऊपर देखने की जरूरत है, क्या पता कब आपके ऊपर बिजली का खम्बा गिर जाए. अब आप सोच रहे होंगे कि मसला क्या है. दरअसल, गाजियाबाद के विजय नगर थाना (Ghaziabad Vijay Nagar Police Station) क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में निजी कंपनी में काम करने वाले राकेश शर्मा अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, उसी दौरान रोड के किनारे लगे दो जर्जर खम्भे अचानक भरभरा कर उनकी गाड़ी पर गिर गए.

खम्भे को लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया. आज थोड़ी हवा की रफ्तार तेज क्या हुई खम्भे ने कार पर आकार ले लिया. गनीमत रही कि कार सवार बाल-बाल बच गए. गाड़ी के सभी शीशे चकनाचूर हो गए. आनन-फानन में लोगों की भीड़ लग गई. इस बीच गाड़ी में सवार राकेश शर्मा किसी तरह से गाड़ी के बाहर आए.

घटना की जानकारी देते SDO

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों (Electricity department officials) से जब सवाल पूछा गया, तो उनका कहना है कि जांच करवाकर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मौके पर ट्रैफिक भी बाधित हुआ. क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को मौके से हटाने का कार्य किया जा रहा है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि जल्द से जल्द इलाके की बिजली सप्लाई सुचारु से शूरू कर दी जाएगी. खंबे के टूटने की वजह से कई तारें भी टूट गई हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details