नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में अगर आप राह चल रहे हैं तो नीचे से ज्यादा ऊपर देखने की जरूरत है, क्या पता कब आपके ऊपर बिजली का खम्बा गिर जाए. अब आप सोच रहे होंगे कि मसला क्या है. दरअसल, गाजियाबाद के विजय नगर थाना (Ghaziabad Vijay Nagar Police Station) क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में निजी कंपनी में काम करने वाले राकेश शर्मा अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, उसी दौरान रोड के किनारे लगे दो जर्जर खम्भे अचानक भरभरा कर उनकी गाड़ी पर गिर गए.
खम्भे को लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया. आज थोड़ी हवा की रफ्तार तेज क्या हुई खम्भे ने कार पर आकार ले लिया. गनीमत रही कि कार सवार बाल-बाल बच गए. गाड़ी के सभी शीशे चकनाचूर हो गए. आनन-फानन में लोगों की भीड़ लग गई. इस बीच गाड़ी में सवार राकेश शर्मा किसी तरह से गाड़ी के बाहर आए.