नई दिल्ली/गाजियाबाद: डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब चुनाव प्रचार भी डिजिटल मोड (Digital election campaign in Ghaziabad) में पहुंच गया है. काेराेन वायरस के कारण पहले ताे स्कूल और काेचिंग संस्थान ऑनलाइन हुए अब इसी तर्ज पर चुनाव प्रचार भी ऑनलाइन शुरू हाे गया. विधानसभा चुनाव में प्रचार पर कई तरह की पाबंदियाें के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां अब डिजिटल प्रचार (Election campaign in UP) में ताकत झोंक रही हैं.
कोरोना वायरस के कारण अब डिजिटल मोड में चुनाव प्रचार - यूपी में चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in UP) को लेकर हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों ने अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिसके बाद उम्मीदवार जन समर्थन हासिल करने के लिए तमाम कवायदे कर रहे हैं. कोरोना वायरस ने चुनावी प्रचार (Election campaign in UP) पर ब्रेक सा लगा दिया है. चुनाव आयोग ने रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा रखी है. ऐसे में जनता तक पहुंचना प्रत्याशियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
एक तरफ नेता गीत गा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ समर्थक भी अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए गाने तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाली मुक्ता वार्ष्णेय और उनके पति नीरज गुप्ता ने भाजपा के लिए चुनावी गीत तैयार किया है. दोनों पति-पत्नी एक लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं. मुक्ता वार्ष्णेय संगीत में बेहद रूचि रखती हैं. मुक्ता वोकल संगीत में पीएचडी कर रही हैं साथ ही गाजियाबाद में अपनी एक संगीत एकेडमी चलाती हैं. मुक्ता ने गीत गया है जबकि उनके पति नीरज गुप्ता ने गीत लिखा है. गीत के माध्यम से योगी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को विस्तार में बताया गया है.