नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में मामूली विवाद के बाद बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोसी पर है. ये घटना लोनी थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि इलाके के रहने वाले राजेश चावड़ा को उनके पड़ोसी ने गोली मार दी. देर रात हुई इस वारदात के बाद राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग ने सुबह दम तोड़ दिया.
गाजियाबाद: मामूली विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - गाजियाबाद में मामूली विवाद में बुजुर्ग की हत्या
गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग की कुर्सी टकरा जाने के बाद हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजेश के बेटे नवनीत का कहना है कि इलाके में एक शादी समारोह के दौरान उनके पैर से टकराकर एक कुर्सी गिर गई थी. इसी बात पर दूसरे पक्ष ने कहासुनी शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद पड़ोस का रहने वाला युवक नवनीत के घर आया और वहां मौजूद उनके पिता राजेश पर गोली चला दी.
मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से घटना साफ हो जाएगी. एनसीआर में मामूली बात पर लोग एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं. ये वारदात भी इसी बात का उदाहरण पेश कर रही है.