नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर में एक बुजुर्ग शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग हाजी बिलाल का शव उनकी दूसरी बीवी के घर में लहूलुहान हालत में मिला है. हत्या से पहले उनके साथ मारपीट की भी आशंका जताई जा रही है.
63 वर्षीय बुजुर्ग हाजी बिलाल के सिर में भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं. घरेलू कलह या प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बेहटा हाजीपुर में एक बुजुर्ग शख्स की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी ग़ाज़ियाबाद पुलिस पुलिस के मुताबिक मृतक हाजी बिलाल ने दो शादियां की थीं. उनकी दोनों बीवियां और बच्चे अलग-अलग मकानों में रहते हैं. वारदात वाले दिन वह अपनी दूसरी बीवी के घर आए थे. जहां उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले उनके साथ काफी मारपीट की गई थी.
बेहटा हाजीपुर में एक बुजुर्ग शख्स की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी ग़ाज़ियाबाद पुलिस सिर में मिले चोट के निशान इसका सबूत दे रहे हैं. उनकी पहली बीवी ने दूसरी बीवी पर हत्या का आरोप लगाया है. उनकी पहली बीवी के बेटे ने पुलिस को पिता की हत्या की तहरीर दी है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
बेहटा हाजीपुर में एक बुजुर्ग शख्स की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी ग़ाज़ियाबाद पुलिस
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जमा कराए गए हैं. पता चला है कि दोनों बीवियों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. प्रॉपर्टी विवाद के नजरिए से भी पुलिस तफ्तीश कर रही है.