नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुजुर्ग पिटाई मामले के मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर की रिमांड के लिए दाखिल अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि पुलिस ने रिमांड के लिए याचिका दाखिल की थी.
पुलिस ने दलील दी थी कि आरोपी से वह मोबाइल बरामद करना है, जिससे वीडियो शूट किया गया था. इसलिए आरोपी का रिमांड मंजूर किया जाए. कोर्ट में प्रवेश गुर्जर के वकील की तरफ से भी दलीलें रखी गईं. वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि मामले में एक तमंचे की बरामदगी भी करनी है, लेकिन दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद पुलिस के हाथ निराशा लगी और कस्टडी रिमांड नहीं मिल पाया. पुलिस ने 2 दिन का कस्टडी रिमांड मांगा था.
कोर्ट ने खारिज की प्रवेश गुर्जर की रिमांड की मांग ये भी पढ़ें: गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामले में नया खुलासा, आरोपी उम्मेद ने लिया इस शख्स का नाम
डासना जेल में बंद है आरोपी
बता दें कि मामले में कुल 11 आरोपी पाए गए हैं, जिसमें प्रवेश गुर्जर भी है. मारपीट से संबंधित सभी आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन अभी तक प्रवेश गुर्जर जेल में इसलिए है क्योंकि उस पर अन्य मामले भी दर्ज हैं. वह अन्य मामला रंगदारी का है. हालांकि मारपीट के मामले में प्रवेश गुर्जर को जमानत मिल चुकी है. पुलिस के लिए मामले में सबसे बड़ी चुनौती वही मोबाइल बरामद करना है, जिससे वीडियो शूट किया गया था. पुलिस अभी तक मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें:बुजुर्ग पिटाई मामला: उम्मेद पहलवान ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए लगाई अर्जी
बता दें कि इस मामले में अब एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है. दरअसल बुजुर्ग से पिटाई और वीडियो वायरल मामले में लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी की एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है. नेता का नाम आदिल मलिक है, जो वार्ड 90 शहीद नगर की समाजवादी पार्टी से महिला पार्षद का पति हैं.