दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग, बदमाशों ने काट दी दाढ़ी...वीडियो वायरल - गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई

गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो (Ghaziabad viral video) वायरल हो रहा है. वहीं गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने कहा कि वीडियो पुराना है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है.

CO Atul Kumar Soelderly beating video viral in ghaziabad accused arrestednkar
गाजियाबाद: गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग, बदमाशों ने काट दी दाढ़ी...वीडियो वायरल

By

Published : Jun 14, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी बॉर्डर इलाके से एक सनसनीखेज वीडियो (Ghaziabad viral video) सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. यही नहीं, बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी को एक युवक युवक कैंची से काट देता है.

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो पुराना है और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. जानकारी करने पर पता चला है कि कुछ ऑटो चालकों ने बुजुर्ग को सुनसान जगह पर ले जाकर पिटाई की थी और से उसकी दाढ़ी काट दी थी.

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल

वीडियो ने बढ़ाई पुलिस की सिरदर्दी

पुलिस की मानें तो वीडियो बाद में वायरल हुआ है और आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. जाहिर है वीडियो ने पुलिस की सिर दर्दी जरूर बढ़ा दी है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसलिए पुलिस ने भी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवाब दिया है कि मामले में गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

लोगों घटना को बताया शर्मनाक

लोग अलग-अलग तरह के कमेंट वीडियो पर लिख रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा यह बेहद शर्मनाक है. एक बुजुर्ग की इस तरह से पिटाई की जाने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग काफी दहशत में है. लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो की चर्चा हो रही है.

ये भी देखेंः-Viral Video: कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी वारदात, रहें सावधान

Last Updated : Jun 14, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details