नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीते दिनों बुजुर्ग की पिटाई के बाद दाढ़ी काटे जाने वाले मामले में लोनी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. मामलें में तीन आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद मंगलवार को लोनी पुलिस ने चौथे आरोपी सलमान निजामी के बयान दर्ज किए. आरोपी सलमान निजामी से पूछताछ में लोनी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलीं. आरोपी सलमान पर बुजुर्ग की पिटाई वाले वीडियो को वायरल करने का आरोप है.
घटना लोनी बॉर्डर इलाके की है, जहां अब्दुल समद नाम के बुजुर्ग की पिटाई के बाद दाढ़ी काट दी गई थी. बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले युवकों ने बाकायदा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामले में लोनी पुलिस ने वीडियो को गलत तरीके से वायरल करने वाले आरोपियों समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामला में टि्वटर इंडिया पर भी केस दर्ज किया गया है.
बुजुर्ग की पिटाई मामले में लोनी पुलिस ने चौथे आरोपी के दर्ज किए बयान ये भी पढ़ें-दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
मामले में लोनी पुलिस ने आरोपियों से सघन पूछताछ शुरू कर दी है, जिसके तहत आरोपी सलमान को लोनी थाने बुलाया गया था. इसके अलावा इस मामले में आरोपी ट्विटर इंडिया को भी पुलिस ने तीसरी नोटिस थमायी है. ट्विटर को दिए गए पहले नोटिस के बाद ट्विटर भारत के एमडी मनीष माहेश्वरी को थाने बुलाया गया था, लेकिन कानून का उपयोग करते हुए वे पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे.
अब इस मामले में लोनी पुलिस ने 2 दिन पहले ही ट्विटर इंडिया के दूसरे अधिकारी धर्मेंद्र को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें एक हफ्ते के अंदर लोनी थाने में जवाब दाखिल करने को कहा गया है. पुलिस इस मामले में काफी तेजी से कार्रवाई कर रही है. इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.