नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बकरीद के मौके पर केक पर बकरे का फोटो बनाया गया और उसकी कुर्बानी दी गई. इसके पीछे मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि कोरोना के चलते केक के बकरे की कुर्बानी दी गई है. इसे मुस्लिम समाज के लोगों ने सांकेतिक कुर्बानी का नाम दिया है. वहीं इस तरह की कुर्बानी पर लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिम समाज को बधाई दी है.
आपको बता दें कि बकरा कुर्बानी मामले पर हाल के दिनों में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ एक विवाद भी जुड़ा था. पर केक बने हुए बकरे की कुर्बानी के मामले में उन्होंने मुस्लिम समाज की सराहना की. मुस्लिम समाज ने केक बांटकर ईद सेलिब्रेट की.
प्रशासन को करेंगे शिकायत