नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कोरोना काल (CORONA PERIOD) में इस बार मई-जून की तपती गर्मी के बीच अंडों की खासी बिक्री (Egg prices in Ghaziabad) देखने को मिल रही है. क्योंकि कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) से बचने के लिए डॉक्टर लोगों से अपनी इम्यूनिटी (IMMUNITY) मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार (NUTRIOUS FOODS) के साथ प्रोटीन का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार अंडों के दामों में भी उछाल आया है.
वहीं दूसरी ओर अंडों की कीमतें बढ़ने की वजह से गरीब मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगों को अंडे खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादनगर के पोल्ट्री फॉर्म पर अंडे खरीदने आए रिटेलर ने बताया कि कोरोना के समय में लोग अंडों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से अंडों के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं
ये भी पढ़ें :Ghaziabad Corona Update: कैंप लगाकर ग्रामीणों की टेस्टिंग, ये भी कर रहे मदद