दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खबर का असर: तीन पहियों पर हफ्तों से कचरा ढो रहा ट्रैक्टर हुआ ठीक

गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने ईटीवी भारत की ख़बर का संज्ञान लेते हुए तीन पहियों पर कूड़ा कलेक्शन करने वाले ट्रैक्टर को ठीक करवा दिया है. 15 दिन से ट्रैक्टर तीन पहियों पर कूड़े का कलेक्शन कर रहा था.

Effect of news of ETV Bharat
Effect of news of ETV Bharat

By

Published : Oct 27, 2021, 7:13 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में ईटीवी भारत की ख़बर का बड़ा असर हुआ है. 15 दिन से तीन पहियों पर चल रहा मुरादनगर नगर पालिका परिषद का कूड़ा कलेक्शन करने वाला ट्रैक्टर अब ठीक हो गया है, जिससे होने वाले हादसे की आशंका टल गई है. ट्रैक्टर ठीक होने के बाद चालक ने भी राहत की सांस ली है.

मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा सड़कों और गलियों की साफ-सफाई में लगाया गया एक ट्रैक्टर करीब 15 दिनों से तीन पहियों पर ही कूड़ा कलेक्शन कर रहा था.काफी दिनों से ट्रैक्टर का एक चक्का गायब था. ऐसे में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी जुगाड़ के सारे काम चला रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. इसके बाद आनन-फानन में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों द्वारा ट्रैक्टर को सही करा दिया गया है.

Effect of news of ETV Bharat

ये भी पढ़ें: तीन पहियों पर हफ्तों से कचरा ढो रहा है ट्रैक्टर, नई कूड़ा गाड़ियां बनी हैं शोपीस

इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 के पार्षद जुनैद कुरैशी ने बताया था कि मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिकतर ट्रैक्टर के हालात खस्ता हुई पड़ी हैं. तो वहीं दूसरी ओर सालों से मुरादनगर नगर पालिका परिषद में खड़ी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियां कबाड़ में तब्दील होती जा रही हैं. जिसको सड़कों पर नहीं उतारा जा रहा है.

बरहाल खबर चलने के बाद आनन-फानन में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने ट्रैक्टर को तो सही करा दिया है और इसकी वजह से होने वाले हादसों को टाल दिया है. लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर पालिका परिषद में खड़ी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों को कब सड़कों पर उतरती है और नगरपालिका के कर्मचारियों को इन पुराने ट्रैक्टर से निजात मिलती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details