नई दिल्ली/गाजियाबाद:सब्जी की खेती करने वाले किसानों को लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी की खेती करने वाले एक किसान शाहरुख ने बताया कि वो लौकी की खेती करते हैं लेकिन वो मंडियों में नहीं बिक पा रही है.
गाजियाबाद: सब्जी की खेती पर लॉकडाउन का असर, सुनिए किसान का दर्द - सब्जी की खेती
लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादनगर में सब्जी की खेती करने वाले शाहरुख ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी लौकी की फसल की बिक्री नहीं हो पा रही है. साथ ही आवारा पशुओं की वजह से भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सब्जी की खेती पर लॉकडाउन का असर
किसान शाहरुख ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने लौकी की खेती की है लेकिन जब वो मंडी में सब्जियां लेकर जाते हैं तो वहां खरीददार नहीं मिलते. जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बाजार में अगर लौकी बिक भी रही है तो काफी कम दामों पर. जबकि लॉकडाउन से पहले सब्जियां की सही कीमत मिल जाती थी. इसके अलावा आवारा पशुओं की वजह से भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.