नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर समेत राज्य भर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान हर रोज अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने तमाम शिक्षण संस्थानों को 2 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
गाजियाबाद: कड़ाके की सर्दी के कारण 2 दिन बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान - Ghaziabad winter Season school
दिल्ली एनसीआर में ठंड ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गला देने वाली ठंड में स्कूल जाना बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने शिक्षण संस्थानों को 2 दिन की छुट्टी दी है.
डीएम ने की शिक्षण संस्थानों की छुट्टी
दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में पड़ रही ठंड ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गला देने वाली ठंड में स्कूल जाना बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने शुक्रवार और शनिवार को गाजियाबाद के तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. लोगों को ठंड से जल्द राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने 25 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं.