नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी की नगर पालिका चेयरपर्सन रंजीता धामा ने आज सुबह ऐलान किया था कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं, पर अब फिलहाल उन्होंने इस निर्णय को 24 घंटे के लिए टाल दिया है.
24 घंटे बाद इस्तीफा दे सकती हैं लोनी नगरपालिका की चेयरपर्सन बीजेपी नेत्री और लोनी नगर पालिका की चेयरपर्सन, रंजीता धामा का कहना है कि उन पर पार्टी ने काफी विश्वास किया है लेकिन स्थानीय कमियों की वजह से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है.
24 घंटे का अल्टीमेटम
उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान उनके इलाके के सभासदों को राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है जिससे गरीब लोगों तक राशन नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के दबाव में ऐसा हो रहा है. इसलिए वो अपने पद से इस्तीफा देना चाहती थीं.
उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनके सभासदों के इलाके में गरीबों तक राशन पहुंचा दिया जाता है तो वो इस्तीफा नहीं देंगी. लॉकडाउन के दौरान लोनी नगर पालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा का इस्तीफा बीजेपी के लिए झटका साबित हो सकता था.
पहले भी लगा चुकी हैं आरोप
रंजीता धामा इस तरह के आरोप पहले भी लगा चुकी हैं. पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि स्थानीय इकाई के एक नेता की वजह से वह काम नहीं कर पा रही हैं.
उनके इस तरह के आरोप से यह भी साफ हो रहा है कि बीजेपी लोनी स्तर पर स्थानीय इकाई में कई तरह की अंतर्कलह चल रही हैं. अगर इन अंतर्कलह को दूर नहीं किया गया तो बीजेपी के लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.