नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला प्रशासन ने गुरुवार को जिले के छह अलग-अलग स्थानों से राजस्थान के लिए बसें रवाना कीं. इन बसों में राजस्थान के लगभग 881 लोगों को राजस्थान के लिए रवाना किया गया है. ये तमाम लोग लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही गाजियाबाद में फंसे हुए थे.
गाजियाबाद: लॉकडाउन में फंसे 881 लोगों को प्रशासन ने भेजा राजस्थान
लॉकडाउन लागू होने के बाद करीब डेढ़ महीने से लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में सरकारें उनको उनके घर भेजने के लिए आगे आ रही हैं. लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ने पर सरकार की ओर से दूसरे राज्यों से फंसे लोगों को उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से उनके राज्य तक पहुंचाने के लिए मुहिम शुरू की गई है.
इन तमाम लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर जिला प्रशासन को अपने गाजियाबाद में फंसे होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लिस्ट तैयार कर इन तमाम लोगों को राजस्थान भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की.
इस दौरान लोगों के अंदर घर जाने का जुनून और खुशी थी वह देखने लायक थी और अपने घर जाने वाले लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस मुहिम को और डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे इलाज की भी जमकर सराहना की. जिला प्रशासन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही तमाम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में सवार किया गया. साथ ही तमाम यात्रियों के रास्ते के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया.