नई दिल्ली/गाजियाबाद: महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा पिछले 2 वर्ष से बेसहारा बुजुर्गों का जन्म दिवस मनाती आ रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक अन्य बेसहारा बुजुर्ग महिला का जन्मदिन मनाया.
वृद्धा आश्रम खोलने की है तमन्ना
नई दिल्ली/गाजियाबाद: महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा पिछले 2 वर्ष से बेसहारा बुजुर्गों का जन्म दिवस मनाती आ रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक अन्य बेसहारा बुजुर्ग महिला का जन्मदिन मनाया.
वृद्धा आश्रम खोलने की है तमन्ना
बच्चों द्वारा छोड़ने की वजह से कई बुजुर्ग नर्क जैसा जीवन जीने पर मजबूर हो जाते हैं. ये पल-पल की खुशियां पाने को तरसते हैं. ऐसे ही बुजूर्गों का जन्मदिन मनाकर दुर्गेश शर्मा खुशियां देने का काम करती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में दुर्गेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 से बेसहारा बुजुर्गों का जन्मदिन मनाने का काम कर रही हैं. उनका मकसद था कि वृद्ध आश्रम खोले. संस्था के पास बजट ना होने से मदद का दूसरा तरीका ढूंढा. बुजुर्गों का जन्मदिवस मनाने से खुशियां तो मिलती ही हैं, साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है.
भगवान दें खुशहाली
बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी ने बताया कि दुर्गेश शर्मा ने उनका जन्मदिन मनाया है. इससे पहले यह कभी नहीं मनाया गया. वह बहुत खुश हैं. दुआ करती हैं कि भगवान उनको खूब खुशहाली और तरक्की दें.