दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दुल्हन की तरह सजाया गया दूधेश्वर नाथ मंदिर

अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर 135 करोड़ देशवासियों में खुशी की लहर है. इसी बीच गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटिंग की गई है.

dudheshwar nath temple decorated on ram temple foundation stone
दूधेश्वर नाथ मंदिर

By

Published : Aug 5, 2020, 8:38 PM IST

नीई दिल्ली/गाजियाबादः कई दशकों से जिस घड़ी का इंतजार था अब वो घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भगवान राम की पूजा की जाती है. भगवान राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं. अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर 135 करोड़ देशवासियों में खुशी का ठिकाना नहीं है. तकरीबन 492 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ है. आज ना सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे भारत में माहौल राममय बना हुआ है.

दुल्हन की तरह सजाया गया दूधेश्वर नाथ मंदिर

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश के मंदिरों को सजाया गया है. गाजियाबाद के मंदिरों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर को 5100 दीपकों की रोशनी से जगमग किया गया.

दूधेश्वर नाथ मंदिर को सजाया गया

राम मंदिर की भूमि पूजन को लेकर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायणगिरी ने कहा कि आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. दूधेश्वर नाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर में राम मंदिर कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिले में करीब 400 से अधिक मंदिर हैं. तमाम मंदिरों के पुजारियों से निवेदन किया गया है कि आज के दिन मंदिरों को सजा कर दीवाली की तरह उत्सव मनाया जाए.

बीते दो दिनों से गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में सजावट का काम चल रहा है. मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटिंग की गई है. विशेष रूप से तैयार किए गए दीपकों को मंदिर में लगाया गया है. शाम ढलते ही मंदिर रोशनी से जगमा उठा. गाजियाबाद के भाजपा महानगर संगठन ने भी महानगर में एक लाख से अधिक दीये वितरित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details