दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: DSO डॉ सीमा ने श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया राशन - गाजियाबाद की ताजा खबर

मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के गलियारे की छत के नीचे अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को गाज़ियाबाद जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने राशन किट दिया. इसी के साथ दो दिन के अंदर पीड़ित के परिवार वालो को तत्काल राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिया है.

SO Dr  Seema distributed ration to the family of Muradnagar incident victims
DSO डॉ सीमा ने श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों तक पहुँचाया राशन

By

Published : Jan 5, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दब पर करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही दो दर्जन से लोग घायल हो भी हो गए थे. दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसको लेकर लगातार जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है.

पीड़ित परिवार को हौसला देतीं जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा

राशन की किट से दी जा रही राहत

गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा को पीड़ित परिवारों के मोहल्ले में कैंप करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी द्वारा राशन की किट गरीब परिवारों को वितरित की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 14 परिवारों को राशन किट वितरित की गई है. विशेष रूप से निराश्रित और गरीब परिवारों के लोगों को लगातार राशन किट वितरित करने के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें:-मुरादनगर: पीड़ितों से मिलने पहुंची साध्वी प्राची, दोषियों के लिए की फांसी की मांग

दो दिनों में जारी होगा राशन कार्ड

जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा जी ने इस हादसे में मृतकों परिजनों को स्वयं राशन किट दी है. साथ ही सम्बंधित अधिकारी को दो दिन के अंदर पीड़ित के परिवार वालो को तत्काल राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिया हैं. इसी के साथ विभाग द्वारा खाद्य संबंधी सभी सहायता प्रदान करने का भी विश्वास दिलाया है. जिससे की कोई भी पीड़ित परिवार खाद्य सुविधाओं से वंचित ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details