नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को दूसरे चरण में 44 सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिलाधिकारी ने टीकाकरण सेंटर्स पर पहुंचकर ड्राई रन का जायजा लिया. 16 जनवरी को यूपी में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने फुलप्रूफ व्यवस्था बनाई है.
जिले के 44 सेंटर्स पर ड्राई रन
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि आज जिले के 44 सेंटर पर ड्राई रन किया जा रहा है. जिले में ड्राई रन का यह दूसरा चरण है. जिले में ड्राई रन के हुए पहले चरण में काफी कमियां सामने आई थीं. जिनको दूसरे चरण में दूर किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से जिले में कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. टीकाकरण के पहले चरण के तहत जिले में सात वैक्सीनेशन सेंटर पर 700 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कोरोना के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.