नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान भी जमकर नशे का कारोबार हो रहा है. इस बात की सूचना पुलिस को मिली है. पिछले 15 दिनों से पुलिस ने एक अभियान चलाया है जिसमें मसूरी, ट्रोनिका सिटी और मुरादनगर पुलिस ने 17 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. नशे का कारोबार करने वाले आरोपी एनसीआर में धड़ल्ले से गांजा सप्लाई कर रहे थे. अब तक इन आरोपियों से 100 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया जा चुका है.
चलता रहेगा अभियान
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और इसके तहत गिरफ्तारियां की जाती रहेंगी. पुलिस को नशे के तस्करों के ठिकानों की जानकारियां लगातार मिल रही हैं और उन पर समय समय पर कार्रवाई भी हो रही है. पकड़े गए आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है जिससे उनके साथियों की भी तलाश की जा सके. गांजा तस्करों का जाल गाजियाबाद के अलावा आसपास के हिस्सों में भी फैला हुआ बताया जा रहा है.