गाजियाबाद/नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कच्ची और अवैध शराब की सप्लाई पर पुलिस की पूरी नजर है. गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे पर पुलिस लगातार ड्रोन से (Drone caught liquor in Ghaziabad) नजर रख रही थी. मंगलवार शाम ड्रोन कैमरे में हिंडन नदी के पास का वह हिस्सा कैद हो गया जिस जगह पर कच्ची शराब बनायी जा रही थी. यहां पर भट्टी चलाई जा रही थी.
नदी के किनारे ऊंची ऊंची झाड़ियों के बीच शराब बनाने का काम चल रहा था. ड्रोन में दिखाई देते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हजारों लीटर कच्ची शराब यहां से बरामद करके उसे नष्ट कर दिया. हालांकि मौके से आरोपी भागने में कामयाब रहे. अपर पुलिस अधीक्षक (Ghaziabad Police) की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चुनाव काे लेकर आबकारी विभाग और टीला मोड़ पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है.