नई दिल्ली/गाजियाबादः महज़ 24 घंटे की बारिश के भीतर ही सरकारी विभागों के दावों की हकीकत सामने आ गई. साहिबाबाद में रेलवे अंडरपास में भयंकर जलभराव हो गया. इसके बाद से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव इतना है कि चार पहिया वाहनों के आधे से ज्यादा टायर डूब रहे हैं. इसकी वजह से कई लोग यहां फंस गए हैं.
गाजियाबादः रेलवे अंडरपास में जलभराव से वाहन चालक परेशान
दिल्ली एनसीआर में लगातार हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं. गाजियाबाद के साहिबाबाद में रेलवे अंडरपास में जलभराव होने से, यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पहले से नहीं लिया था सबक
नगर निगम और सरकारी विभागों ने दावा किया था कि सभी नालों की सफाई करवा ली गई है. सवाल यह है कि फिर ऐसे में नाले ओवरफ्लो कैसे हो गए और उनसे निकलने वाला पानी कैसे अंडरपास में भर गया? सिर्फ अंडर पास ही नहीं, बल्कि सुबह के समय वसुंधरा इलाके से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई थीं. साहिबाबाद में भी अन्य जगहों से इस तरह की तस्वीर सामने आई है. मतलब साफ है कि सरकारी विभागों ने इस बार भी सबक नहीं लिया और कोरोना काल में हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है.