नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज के समय में जरूरत से ज्यादा विश्वास करना नुकसानदायक साबित होता दिख रहा है. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां घर के विश्वासपात्र ड्राइवर द्वारा ही सवा करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है.
विश्वासघाती नौकर का काला कारनामा, मालिक के घर से ही उड़ा लिए सवा करोड़, गिरफ्तार - एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार
गाजियाबाद में एक विश्वासपात्र ड्राइवर ने घर से सवा करोड़ रुपये चुरा लिए. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए घर के विश्वासपात्र ड्राइवर भागचंद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है मामला
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कवि नगर में रहने वाले व्यापारी अंकुश बंसल के घर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम देने की पूरी कहानी ड्राइवर भागचंद ने लिखी थी. भागचंद के पिता अंकुश के घर पर ड्राइवर थे और इसकी मां भी अंकुश के घर पर काम करती थी. भागचंद बचपन से ही व्यापारी अंकुश के यहां रहता था और व्यापारी के घर वाले उसे अपने बच्चे की तरह रखते थे. मगर पैसे के लालच में भागचंद ने व्यापारी के घर पर ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
बनवाई थी घर की डुप्लीकेट चाबी
एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि भागचंद को पहले से ही पता था कि 27 जुलाई की शाम व्यापारी पूरे परिवार सहित बाहर खाना खाने जाएगा. इसलिए उसने पहले से ही घर की डुप्लीकेट चाबी बनवा रखी थी. व्यापारी के घर से बाहर जाते ही भागचंद ने अपने साथी प्रिंस और मंगला के साथ घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
एडीजी ने बताया कि यह पूरा मामला व्यापारी वर्ग से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया था और मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान, नगदी और रिवाल्वर बरामद किए गए हैं.