नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा के बाद अब गाज़ियाबाद में भी "ड्राइव थ्रू" वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. ज़िले के मोहननगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में शुक्रवार को ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. हालांकि, अभी ट्रायल बेस पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूनाइटेड बाई ब्लड, पार्क प्लस और वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के सहयोग से 45 साल से अधिक के लोगों के लिये ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का एक दिवसीय ट्रायल रन चलाया जा रहा है. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के ट्रायल रन के तहत सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ट्रायल रन सफल होता है, तो स्वास्थ विभाग ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की आगे की रूपरेखा तैयार करेगा. वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट (On-the-spot) रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद गाड़ी में बैठकर ही वैक्सीन लगवा सकते हैं.
गाज़ियाबाद में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन का ट्रायल रन, 45+ को लगी वैक्सीन की डोज
गाजियाबाद में ट्रायल बेस पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. इसे मोहननगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में शुरू किया गया है.
टीकाकरण कराने आए 71 वर्षीय सुनील कुमार बंसल ने बताया कि काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. पहले रजिस्ट्रेशन कराया, जिसके बाद गाड़ी में बैठकर ही टीका लगा. किसी तरह का कोई इंतजार भी नहीं करना पड़ा. पूरी प्रक्रिया में केवल 10 मिनट का समय लगा. 41 वर्षीय विक्रांत शारदा ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पता चला कि वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में ड्राई थ्रू टीकाकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन काफी अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें-अस्पतालों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए बेड आरक्षित करने की जरूरत: हाई कोर्ट
सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ. मोइश ने बताया कि ट्रायल के तौर पर 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. शुरुआती दो घंटों में तकरीबन 30 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. ट्रायल के दौरान किसी तरह की कोई समस्या देखने को नहीं मिल रही है. ट्रायल कामयाब होता है, तो आला अधिकारियों द्वारा ड्राइव टू वैक्सीनेशन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
Park+ ने की व्यवस्था
पार्क प्लस (Park+) की जोनल हेड मैनेजर अपारा वशिष्ठ ने बताया कि पार्क प्लस द्वारा वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में तमाम व्यवस्था की गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा वैक्सीन और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराया गया है. टीम ग्राउंड पर तमाम व्यवस्थाओं की देखरेख कर रही है. लोगों का वैक्सीनेशन के बाद ध्यान रखा जा रहा है. लोग गाड़ी में बैठकर 30 मिनट इंतज़ार करते हैं. टीकाकरण के बाद यदि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है, तो वह गाड़ी की लाइट जलाकर या हॉर्न बजाकर इशारा करते हैं. पार्क प्लस की ऐप पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर्स की तमाम जानकारी मौजूद रहती है.