नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के शहबिस्वा गांव में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. गांव में टूटी हुई नालियों से सड़क पर पानी भरा है. ईटीवी भारत की टीम ने गांव पहुंचकर जायजा लिया. गांव वालों ने बताया कि यहां कोई सफाईकर्मी नहीं आता है. हमें मजबूरी में ही गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है.
शहबिस्वा गांव: डेढ़ साल से रास्ते में भरा है नाली का पानी, लोग परेशान - गाजियाबाद की सड़कों पर भरा है पानी
गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के शहबिस्वा गांव में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. बीते डेढ़ साल से नाली का गंदा पानी भरा हुआ है. यहां कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने के लिए नहीं आता है. जिसकी वजह से लोग मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरते हैं.
डेढ़ साल से भरा है नाले का गंदा पानी
शहबिस्वा गांव की रहने वाली महिला शबनम ने बताया कि उनके यहां मेन रास्ते पर गंदे पानी भरा होने की समस्या है. बीते डेढ़ साल से नाली का गंदा पानी भरा हुआ है. यहां पर कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने के लिए नहीं आता है. जिसकी वजह से उनको मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
गंदे पानी से होकर गुजरते हैं ग्रामीण
ग्रामीण इमरान ने बताया कि उनके यहां की सड़कों पर गंदगी के साथ बहुत गड्ढे भी हैं. जिसकी वजह से उनकी बाइक भी गिर चुकी है. सिर्फ साफ सफाई के नाम पर यहां खानापूर्ति की जाती है.
टूटी सड़क होने से गिरते हैं बाइक सवार
ग्रामीण अब्दुल सत्तार ने बताया कि उनके यहां के मुख्य रास्ते पर नाला निर्माण के कारण पिछले चार से पांच महीने पहले पानी भरा हुआ था और अब भी यहां पर गंदगी फैली हुई है. इस मामले की शिकायत जब उन्होंने ग्राम प्रधान से की तो उनका कहना है कि उनके यहां सफाई कर्मियों की व्यवस्था नहीं है.