दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: वैशाली में डबल मर्डर से हड़कंप, आरोपी की खोज में जुटी पुलिस - दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. एक समारोह में आए तीन लोगों की किसी बात को लेकर बहस गई, जिसके बाद एक शख्स ने दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

Double Murder In vaishali ghaziabad
वैशाली में डबल मर्डर से हड़कंप

By

Published : Dec 1, 2019, 10:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार वैशाली के बैंक्वेट हॉल में आयोजित समारोह में आये तीन लोगों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक शख्स ने दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

वैशाली में डबल मर्डर से हड़कंप

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना शनिवार देर रात वैशाली इलाके की है. यहां अम्ब्रोसिया पैलेस में मेहंदी की रस्म चल रही थी. जिसमें आनंद, विक्रम और एक और युवक साथ ही बैठे थे. अचानक तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. तीनों साथ ही बाहर निकले. कुछ देर बाद ही तीसरे युवक ने आनंद और विक्रम को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से भी लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. जल्द ही गोली मारने वाले शख्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details