नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक नवंबर से क्लस्टर मॉडल के दूसरे चरण की शुरआत हो चुकी है. क्लस्टर एप्रोच के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाजियाबाद वासियों को 31 दिसंबर 2021 तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की प्रथम एवं दूसरी डोज लगाया जाना सुनिश्चित कराना है. क्लस्टर मॉडल को सफल बनाने के लिए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर और एएनएम के साथ वैक्सीनेटर की ड्यूटी लगाकर घर-घर जाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अब खुद गांवों तक पहुच लोगो का वैक्सीनेशन करने में जुटे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया गाजियाबाद वेक्सिनेशन में प्रदेश में तीसरे स्थान पर हैं. जिले के जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम हुआ है वहां पर क्लस्टर एप्रोच के तहत वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर आने में असमर्थ हैं उनके घर पहुँचकर स्वास्थ विभाग द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
स्वास्थ विभाग का प्रयास है कि जिले में सभी लोगों को 30 नवंबर तक वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाए. पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर स्वास्थ विभाग की टीम वैक्सीनेशन की स्तिथि का जाएजा ले रही है.