दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घरेलू मेड पर खाने के बर्तनों में पेशाब करने का आरोप - Domestic med

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड इलाके का पूरा मामला है जहां पर परिवार को लंबे समय से अपनी मेड पर शक था. शक होने पर ही CCTV कैमरा लगाया गया था. वीडियो फुटेज काफी आपत्तिजनक है.

Domestic meds accused of urinating in utensils in Ghaziabad
घरेलू मेड पर बर्तनों में पेशाब करने का आरोपआरोप

By

Published : Feb 23, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 2:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में घरेलू मेड का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. ये घरेलू मेड इंदिरापुरम इलाके के एक घर में काम करती है. परिवार ने CCTV फुटेज जारी करके आरोप लगाया कि मेड उनके खाने के बर्तनों को धोते समय उनमें पेशाब करती है.

घरेलू मेड पर खाने के बर्तनों में पेशाब करने का आरोप

परिवार को था लंबे समय से शक

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड इलाके का पूरा मामला है जहां पर परिवार को लंबे समय से अपनी मेड पर शक था. शक होने पर ही CCTV कैमरा लगाया गया था. वीडियो फुटेज काफी आपत्तिजनक है. मेड ने ऐसा क्यों किया यह बात साफ नहीं है.

पुलिस जांच में जुटी

इंदिरापुरम पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि मेड ने परिवार वालों के साथ ऐसा क्यों किया. मेड का परिवार से किसी तरह का कोई झगड़ा भी सामने नहीं आया है.

हालांकि इलाके में चर्चा है कि मेड अपने वेतन को बढ़ाने की मांग कर रही थी. एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि वीडियो की सत्यता और मामले की जांच की जा रही है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details