नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में घरेलू मेड का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. ये घरेलू मेड इंदिरापुरम इलाके के एक घर में काम करती है. परिवार ने CCTV फुटेज जारी करके आरोप लगाया कि मेड उनके खाने के बर्तनों को धोते समय उनमें पेशाब करती है.
परिवार को था लंबे समय से शक
इंदिरापुरम के ज्ञान खंड इलाके का पूरा मामला है जहां पर परिवार को लंबे समय से अपनी मेड पर शक था. शक होने पर ही CCTV कैमरा लगाया गया था. वीडियो फुटेज काफी आपत्तिजनक है. मेड ने ऐसा क्यों किया यह बात साफ नहीं है.