नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इंदिरापुरम इलाके की एक सोसायटी में इसी हफ्ते कई कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया था. मामले से जुड़ा लाइव सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी में अकेली बच्ची पर कुत्तों का हमला देखा जा सकता है. घटना के बाद स्थानीय बच्चे काफी दहशत में हैं.
कुत्तों के कारण लोगों में भय का माहौल! बच्ची का चल रहा इलाज
कुत्तों के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. इस मामले की शिकायत भी गाजियाबाद नगर निगम और जिला प्रशासन से की गई है. हालांकि आवारा कुत्तों को हटाने के लिए अब तक कोई भी इंतजाम नजर नहीं आया है. सीसीटीवी सामने आने के बाद यह साफ हो रहा है कि वारदात दिल दहला देने वाली है. अकेली बच्ची कई आवारा कुत्तों के बीच घिर गई थी और खुद को बचाने के लिए काफी बेबस नजर आई थी.
पिछले साल हुआ था प्रदर्शन
बीते साल सर्दियों में भी कुत्तों का आतंक लगातार देखने को मिला था और इसके बाद लगातार इंदिरापुरम इलाके में कई जगह प्रदर्शन हुए थे. उसके बाद गाजियाबाद नगर निगम ने एक्शन लेने की शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे वो एक्शन धीमा पड़ता गया. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की वजह से सभी जानवरों के प्रति डर महसूस करने लगे हैं और यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.