दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आवारा कुत्तों मिला आशियाना, गाजियाबाद की इस सोसायटी ने बनाए 25 डॉग हाउस, दो वक्त मिलता है खाना - Dog house built in Ramprastha Green Society

गाजियाबाद के वैशाली स्थित रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी में आवारा कुत्तों के लिए आशियाना बनाया गया है. इस सोसायटी ने 25 डॉग हाउस बनवाए हैं. यहां आवारा कुत्तों को दो वक्त का खाना भी उपलब्ध कराया जाता है.

Dog house
आवारा कुत्तों मिला आशियाना

By

Published : Jul 9, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 11:57 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी का मौसम जानवरों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. आवारा कुत्तों की बात करें तो तपती गर्मी में रहना इनके लिए काफी मुश्किल भरा होता है. अक्सर गर्मी के मौसम में आपने कुत्तों के काटने और पागल होने के बारे में सुना होगा. आवारा कुत्तों के लिए गर्मी का मौसम बर्दाश्त करना मुश्किल भरा होता है. गर्मी के मौसम को देखते हुए आवारा कुत्तों के लिए भी अब रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था की गई है.

गाजियाबाद के वैशाली रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में आवारा कुत्तों के लिए डॉग हाउस बनाए गए हैं. डॉग हाउस में आवारा कुत्तों के लिए न सिर्फ रहने बल्कि खाने और पानी का भी इंतजाम किया गया है, जिससे इस तपती गर्मी में आवारा कुत्ते खुद को सुरक्षित रख सकें. रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में तकरीबन 25 डॉग हाउस बनाए गए हैं. लोहे की जाली से बने डॉग हाउस को आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास से ढका गया है जिससे आवारा कुत्तों को किसी हरे भरे पेड़ के नीचे होने का एहसास हो सके. इसके साथ ही डॉग हाउस के बाहर एक तरफ खाने का इंतजाम करने के लिए स्टील के बर्तन लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीने के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन मौजूद हैं.

आवारा कुत्तों मिला आशियाना

सोसायटी में रहने वालों का कहना है कि सोसाइटी में तकरीबन 2500 फ्लैट्स हैं. सोसाइटी के ओपन एरिया में मैनेजमेंट द्वारा डॉग हाउस बनवाए गए हैं. शुरुआत में डॉग हाउस में आवारा कुत्ते नहीं रहते थे. लेकिन धीरे-धीरे कुत्तों ने डॉग हाउस में रहना शुरू किया. डॉग हाउस में खाने-पीने का इंतजाम भी है. आवारा कुत्तों के खाने पीने के लिए ब्रेड, दूध, पानी आदि की व्यवस्था की जाती है. वहीं उनका ये भी कहना है कि डॉग हाउस बनने के बाद आवारा कुत्तों के व्यवहार में भी बदलाव आया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 9, 2022, 11:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details