नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी का मौसम जानवरों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. आवारा कुत्तों की बात करें तो तपती गर्मी में रहना इनके लिए काफी मुश्किल भरा होता है. अक्सर गर्मी के मौसम में आपने कुत्तों के काटने और पागल होने के बारे में सुना होगा. आवारा कुत्तों के लिए गर्मी का मौसम बर्दाश्त करना मुश्किल भरा होता है. गर्मी के मौसम को देखते हुए आवारा कुत्तों के लिए भी अब रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था की गई है.
गाजियाबाद के वैशाली रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में आवारा कुत्तों के लिए डॉग हाउस बनाए गए हैं. डॉग हाउस में आवारा कुत्तों के लिए न सिर्फ रहने बल्कि खाने और पानी का भी इंतजाम किया गया है, जिससे इस तपती गर्मी में आवारा कुत्ते खुद को सुरक्षित रख सकें. रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में तकरीबन 25 डॉग हाउस बनाए गए हैं. लोहे की जाली से बने डॉग हाउस को आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास से ढका गया है जिससे आवारा कुत्तों को किसी हरे भरे पेड़ के नीचे होने का एहसास हो सके. इसके साथ ही डॉग हाउस के बाहर एक तरफ खाने का इंतजाम करने के लिए स्टील के बर्तन लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीने के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन मौजूद हैं.