दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, बेजुबान की हत्या करने वाला गिरफ्तार - स्ट्रीट डॉग पिटाई

गाजियाबाद के मोदीनगर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने मिला है. ईटीवी भारत ने कुत्ते की पिटाई को लेकर एक खबर दिखाई थी. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी सुनील उर्फ डैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

dog murderer arrested in ghaziabad
कुत्ते का हत्यारा

By

Published : Jul 15, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःजनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने दिखाया था कि मोदीनगर इलाके में एक युवक ने बेजुबान जानवर को लेकर बेरहमी की इंतहा पार कर दी थी. वीडियो में दिख रहा था कि युवक रोड पर बैठे हुए एक कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा है. जिससे कुत्ते की मौत हो गई. जिसके बाद हमने इस खबर को दिखाया.

कुत्ते की हत्या करने वाला गिरफ्तार

गिरफ्तार हुआ युवक

वहीं खबर के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी सुनील उर्फ डैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी नशे में था और वह लगातार एक मोटे डंडे से कुत्ते की पिटाई कर रहा था.

एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई

जब तक कुत्ता मर नहीं गया, तब तक उसके सिर पर हमला करता रहा. आरोपी नशे में सब कुछ भूल गया था. उसे यह भी नहीं पता चला कि लोग उसके आसपास से निकल रहे हैं और उसका वीडियो भी बनाया जा रहा है. जब वह पकड़ा गया, तो उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह मानसिक रूप से भी ठीक नहीं है. हालांकि पुलिस तमाम चीजों को वेरीफाई कर रही है.

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई

पहले भी स्ट्रीट डॉग पर हमला

पता चल रहा है कि आरोपी पहले भी स्ट्रीट डॉग्स पर हमला करता रहा है. वह स्ट्रीट डॉग को देखकर पागलों जैसी हरकत करने लगता है. यह जांच का विषय है कि क्या वाकई आरोपी किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है या फिर शराब का नशा उस पर इस तरह से हावी हो जाता है कि वह आक्रामक हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details