दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके महिला के पेट से निकाली 14 किलो की रसौली - 14 किलो की रसौली

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के पेट से ऑपरेशन करके 14 किलो की रसौली डॉक्टरों ने निकाली है.

Doctors removed 14 kg rosoli from the stomach of a woman of Bhojpur Ghaziabad
महिला के पेट से रसौली निकाली

By

Published : Aug 3, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का सफल ऑपरेशन करते हुए उसके पेट से करीब 14 किलो की रसौली बाहर निकाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी रसौली का ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया है.

जनपद गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला काफी लंबे समय से बढ़ते पेट से बहुत परेशान थी. महिला का पेट इस कदर बढ़ गया था कि उनको गर्भवती जैसा पेट महसूस हो रहा था. ऐसे में जब मोदीनगर के एक निजी अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड किया गया था. डॉक्टरों ने उनके पेट में रसौली होने की जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टर ने उनका रसौली का सफल ऑपरेशन करके करीब 14 किलो की रसौली बाहर निकाली है.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके महिला के पेट से निकाली 14 किलो की रसौली
मरीज का ऑपरेशन करने वाली डॉ. शिखा यादव ने बाताया कि उन्होंने अपने मेडिकल करियर में पहली बार इतनी बड़ी रसौली का ऑपरेशन किया है. वह मोदीनगर क्षेत्र में बीते 10 सालों से बतौर डॉक्टर काम कर रही हैं. लेकिन कभी उनके क्षेत्र में करीब 14 किलो की रसौली का कोई मरीज नहीं आया है. ऐसे में मरीज का सफल ऑपरेशन करने के बाद वह अच्छा महसूस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details