नई दिल्ली/गाजियाबाद : मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का सफल ऑपरेशन करते हुए उसके पेट से करीब 14 किलो की रसौली बाहर निकाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी रसौली का ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया है.
जनपद गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला काफी लंबे समय से बढ़ते पेट से बहुत परेशान थी. महिला का पेट इस कदर बढ़ गया था कि उनको गर्भवती जैसा पेट महसूस हो रहा था. ऐसे में जब मोदीनगर के एक निजी अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड किया गया था. डॉक्टरों ने उनके पेट में रसौली होने की जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टर ने उनका रसौली का सफल ऑपरेशन करके करीब 14 किलो की रसौली बाहर निकाली है.