नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन (Additional District Magistrate Administration) ॠतु सुहास ने मुरादनगर और निवाड़ी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पर औचक निरीक्षण किया है. जहां पर निवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्टाफ नदारद मिले.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार गाजियाबाद प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आज डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास के द्वारा मुरादनगर और निवाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया है. मुरादनगर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी कार्य संतोषजनक पाए गए.