नई दिल्ली/गाजियाबाद:डॉक्टर दंपत्ति को कोरोना संक्रमण की आशंका हुई तो दोनों ही खुद दिल्ली के अस्पताल पहुंच गए. दरअसल, बात गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित गार्डेनिया सोसाइटी की है, जहां लोगों के मन में आशंका बनी हुई थी कि ये दोनों कोरोना से संक्रमित हैं. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि सोसाइटी में सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.
गाजियाबाद में डॉक्टर दंपत्ति को संक्रमण की आशंका
कल से जताई जा रही आशंका
कल से यही आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर दंपत्ति कोरोना संक्रमित हैं. प्राइवेट लैब से आई उनकी रिपोर्ट का हवाला भी सोसाइटी में दिया गया है. लेकिन अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. वहीं सोसायटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मामले में सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग पर आरोप है कि सोसाइटी में आवाजाही को लेकर स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया है.
फिलहाल दो कांस्टेबल की तैनाती
सोसाइटी के बाहर 2 कांस्टेबल तैनात कर दिए गए हैं. सोसाइटी के प्रेसिडेंट की तरफ से भी आवाजाही को लेकर कुछ साफ नहीं किए जाने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, सीएमओ ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह के असमंजस की स्थिति ना रखें. पूरी सोसाइटी को सैनेटाइज कराया गया है.