नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. दिल्ली एनसीआर में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ना तो अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. बीते दिनों देखने को मिला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिसके चलते भर्ती मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
आमतौर पर देखने को मिलता है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद प्रशासन को अवगत कराया जाता है. ऐसे में पैनिक की स्थिति बन जाती है. जिस को मद्देनजर रखते हुए जनपद गाजियाबाद के कोविड के नोडल अधिकारी सेंथिल पी सी ने ज़िले के तमाम अस्पतालों को निर्देश किया है कि अपनी प्रतिदिन की आक्सीजन डिमांड कम से कम 4 घंटे पहले एडवांस में प्रशासन को भेज दी जाए. जिससे की अन्तिम समय में अफरातफरी या पैनिक का माहौल न बने.
ये भी पढ़ें:-'डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटने वालों पर की जाए कार्रवाई'