नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गाज़ियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.
पराली जलाने को लेकर DM सख्त, अधिकारियों जरूरी निर्देश - delhi news
पराली जलाने को लेकर गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे सख्त नजर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने धान की कटाई पूरी होने तक अधिकारियों को क्षेत्र न छोड़ने का निर्देश दिया है.
पराली जलाने को लेकर गाजियाबाद डीएम सख्त.
बता दें जिले में अब तक पराली जलाए जाने की घटनाओं में प्रशासन की ओर से 2 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज हो चुकी है. हाल ही में मसूरी में पराली जलाने की घटना सामने आई थी. जिस को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित किया गया था.