दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग को मिले सौर उर्जा से चलने वाले फ्रिज, बिजली जाने पर भी सुरक्षित रहेंगे इंजेक्शन - गौतमबुद्ध नगर की लेटेस्ट खबर

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने कहा कि एलकॉम ग्रुप ने स्वास्थ्य विभाग को 8 रेफ्रिजरेटर का कम्पलीट सेट मुहैया कराया है. जिन्हें 8 स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा.

फ्रिज etv bharat

By

Published : Sep 4, 2019, 4:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर - 27 में CSR प्रोजेक्ट के तहत गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग को सौर ऊर्जा से चलने वाले 8 रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराए गए. बता दें कि रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराने की ये प्रक्रिया जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के कैंप ऑफिस में आयोजित कराई गई.

स्वास्थ्य विभाग को मिले सौर उर्जा से चलने वाले फ्रिज

इन जगहों पर भेजे जाएंगे फ्रिज
एलकॉम कंपनी की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को 8 CHC और PHC के ये रेफ्रिजरेटर दिए गए हैं. ये रेफ्रिजरेटर 1 दनकौर, 1 राबूपुरा, 1 रायपुर, 2 ज़ेवर, 1 बिसरख और 1 बादलपुर भेजे जाएंगे.

'बिजली जाने पर भी सुरक्षित रहेंगे इंजेक्शन'
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने कहा कि एलकॉम ग्रुप ने स्वास्थय विभाग को 8 रेफ्रिजरेटर्स का कम्पलीट सेट मुहैया कराया है. जिन्हें 8 स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में अगर बिजली चली जाएगी तो भी इंजेक्शन सुरक्षित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं और साथ ही अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा कंपनी आगे आएं और समाज में अपना योगदान करें.

कंपनी करेगी रख-रखाव
एलकॉम ग्रुप के चैयरमैन एस.एम द्विवेदी ने बताया कि फ्रिज का रख-रखाव कंपनी करेगी. बिना बिजली के 48 घंटे तक फ्रिज चलेंगे और इनकी क्षमता -20 डिग्री तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details