नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली के बाद गाजियाबाद में बढ़ते हुए प्रदूषण स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने खुद अपने हाथों में कमान ली है, सोमवार देर रात हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी इंदिरापुरम, कौशांबी, वसुंधरा, राज नगर एक्सटेंशन समेत कई इलाकों में भ्रमण के लिए निकले. भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से जगह-जगह रुककर फीडबैक भी लिया.
प्रदूषण पर DM खुद ले रहे फीडबैक 2 FIR दर्ज
जिला अधिकारी के भ्रमण के दौरान लोगों ने कूड़ा जलाने की शिकायत दी. पांच मामलों पर एफ आई आर दर्ज की गई है, जिसमें तीन साहिबाबाद और दो इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई गई. जिलाधिकारी ने गाजियाबाद में 17 जगहों पर अग्निकांड के कारणों, इसके लिए उत्तरदाई लोगों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद को मजिस्ट्रियल जांच सौंपी है. इसमें कुछ ऐसे मामले भी हैं जहां नगर निगम के लोग भी रडार में आ रहे हैं. गाजियाबाद में कूड़ा जलाने की घटना का पता लगाने के लिए पहली बार मजिस्ट्रियल जांच बैठाई गई है.
कृत्रिम वर्षा का अनुरोध
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त और मेयर को चिट्ठी लिखकर कृत्रिम वर्षा करने का अनुरोध किया है. जिलाधिकारी ने सिविल डिफेंस के अधिकारियों को भी प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए दायित्व सौंप दिए हैं. वॉलंटियर्स को जगह-जगह घूमकर प्रदूषण से संबंधित सूचनाएं संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.