नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी रितु महेश्वरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिया गए. ट्रेनिंग सेशन में सभी एडीएम, एसडीएम सहित उच्च अधिकारी उपस्थित थे.
मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे पहुंचे
मास्टर्स ट्रेनिंग सेशन के दौरान जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन गोविंदपुरम स्थित मतगणना स्थल पर सभी अधिकारी सुबह 6 बजे तक पहुंच जाएं. ट्रेनिंग सेशन के दौरान सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों को भी बताया गया.