नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने बैंक खाते से नकदी की निकासी में समस्याएं आ रही थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की है. जिससे कि ग्रामीण आसानी से अपने खातों से नगदी निकासी कर सकें.
DM ने शुरू की माइक्रो ATM की सुविधा गाजियाबाद के शहरी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में एटीएम मौजूद हैं. जिसके चलते शहरवासियों को नकदी निकासी करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम ना के बराबर हैं जिसके चलते ग्रामीणों को नगदी की समस्याएं आ रही थी.
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए माइक्रो एटीएम की डोरस्टेप व्यवस्था की जाए. डाक विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर जाकर माइक्रो एटीएम के माध्यम से खाताधारकों को उनके बैंक खातों से नगदी की निकासी करवा रहे हैं.
इस वैश्विक महामारी के चलते गरीब लोगों की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के बैंक खाते में पैसे भेजे गए हैं. जिसको निकालने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है.
ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम के बाद लोग आपने घर पर ही आसानी से अपने बैंक खातों से नगदी की निकासी कर पाएंगे. जिससे कि लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन होगा.