नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारी बारिश की संभावना के चलते प्रदेश सरकार द्वारा 17 और 18 सितंबर को सभी स्कूल कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. आगामी दो दिनों में भारी बारिश की संभावना को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडवाइजरी जारी की है.
ये है एडवाइजरी
- बिजली के खंभों के आसपास भरे हुए पानी के अंदर जाने से बचें.
- ट्रांसफार्मर और खंभों को स्थिर रखने के लिए लगाए गए तारों को न छुएं.
- बिजली का तार लटक गया है या टूट गया है तो बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9193320115 पर अवगत कराएं.
- सड़क पर यदि कहीं जल भरा हुआ है तो उसमें जाने से बचें और अत्यंत सतर्कता से निकले.
- अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले.
- भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
- इस दौरान निर्माण कार्य से बचें. अत्यंत आवश्यक होने पर सावधानी के साथ निर्माण कार्य करें.