दिल्ली

delhi

पंचायत चुनाव: DM, SSP ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 6, 2021, 10:11 PM IST

गाजियाबाद में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी अमित पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए.

DM inspects polling station and holds meeting with officials
DM, SSP ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. पंचायत चुनाव की तैयारियों का जाएजा लेने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे लोनी पहुंचे. जिलाधिकारी ने लोनी के बंथला गांव में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.

DM, SSP ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: पंजायत चुनाव प्रभावित करने के लिए प्रलोभन की कोशिश, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी अमित पाठक ने लोनी इंटर कॉलेज में एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों और तहसील कर्मचारियों और गांव के चौकीदारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद : DM ने SSP के साथ मुरादनगर और भोजपुर ब्लॉक का किया दौरा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश


जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि चुनाव में शराब बाटने वाले और अन्य किसी तरह का प्रलोभन देकर वोट मागने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. चुनाव में व्यवधान डालने वालों और कोविड नियमों का पालन न करने वालों के साथ भी पुलिस-प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details